menu-icon
India Daily

उफनते नाले के तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई कार, Video में देखें कैसे भयानक मंजर

बुधवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश ने उत्तराखंड के द्वाराहाट क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. मूसलधार बारिश के कारण बग्वालीपोखर में नाले के तेज बहाव ने एक आल्टो कार को बहा लिया. इस हादसे में सवार तीन लोगों की जान स्थानीय लोगों की बहादुरी से बचाई जा सकी.

princy
Edited By: Princy Sharma
उफनते नाले के तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई कार, Video में देखें कैसे भयानक मंजर
Courtesy: X

Uttarakhand Rain: बुधवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश ने उत्तराखंड के द्वाराहाट क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. मूसलधार बारिश के कारण बग्वालीपोखर में नाले के तेज बहाव ने एक आल्टो कार को बहा लिया. इस हादसे में सवार तीन लोगों की जान स्थानीय लोगों की बहादुरी से बचाई जा सकी.

जानकारी के अनुसार, आल्टो कार संख्या UK-04 AE-0327 में तीन लोग सवार थे. वाहन स्वामी और चालक कैलाश जोशी, निवासी रातिघाट नैनीताल और उनके साथी ललित मोहन जोशी और नवीन चंद्र पांडेय. ये तीनों बागेश्वर शादी में शामिल होने जा रहे थे. बग्वालीपोखर बाजार में नाले के तेज बहाव को देखकर चालक ने नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन नाले का पानी इतना तेज था कि कार बहते हुए करीब सौ मीटर दूर तक जा पहुंची.

नाले की तुरंत मरम्मत की मांग

स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्य बलवीर भंडारी ने बताया कि नाले के उफान के कारण दो घंटे से अधिक समय तक मार्ग पर जाम लगा रहा. इस बारे में कई बार लोनिवि विभाग से नाले की मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन विभाग केवल आश्वासन ही देता रहा. नाले के बढ़ते बहाव की वजह से इससे पहले भी कई बार नुकसान हो चुका है और अब स्थानीय लोग नाले की तुरंत मरम्मत की मांग कर रहे हैं.

नाले से सुरक्षित तीन लोगों को निकाला बाहर

इस हादसे में, स्थानीय लोगों ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए तीनों को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला. अगर समय रहते मदद नहीं मिलती, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था. अब क्षेत्रवासियों की मांग है कि नाले की मरम्मत के साथ-साथ इस तरह के जोखिम को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.