नैनीताल: रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रविवार को एक 18 फुट लंबा और भारी-भरकम अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. करीब 1 क्विंटल 75 किलो वजनी इस अजगर को देखकर लोग दहशत में आ गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही अनुभवी स्नेक कैचर तालिब हुसैन और उनकी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सूझबूझ और सावधानी से अजगर को रेस्क्यू किया और बाद में सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.
रामनगर के हेमपुर डेपो क्षेत्र में मिले इस विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. इतने बड़े आकार का सांप देखकर इलाके में भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. यह अजगर आबादी के बिल्कुल पास देखा गया था, जिससे लोग कुछ देर तक भयभीत रहे.
वन विभाग के स्नेक कैचर तालिब हुसैन के नेतृत्व में टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया. तालिब हुसैन ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 18 फुट और वजन लगभग 1 क्विंटल 75 किलो था. इतने विशाल आकार का अजगर बेहद दुर्लभ होता है और अक्सर घने जंगलों में ही पाया जाता है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि सांप को कोई नुकसान न पहुंचे.
Giant 18 Foot Python Rescued in Ramnagar, Villagers Left Stunned
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) October 27, 2025
Panic spread in the Ramnagar area of Nainital district when villagers spotted a massive python near their homes. Shocked by its enormous size, they immediately informed officials of the Tarai Western Forest… pic.twitter.com/KNoS4NQb12
डीएफओ तराई पश्चिमी के निर्देश पर रेस्क्यू के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया गया. वन विभाग ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य वन्यजीवों का प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना है. ग्रामीणों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने जिस सटीकता से काम किया, वह प्रशंसनीय है. लोगों ने राहत की सांस ली कि सांप को सुरक्षित वापस जंगल भेज दिया गया.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह इंडियन रॉक पाइथन (Indian Rock Python) प्रजाति का सांप है, जो इंसानों पर हमला नहीं करता. विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सांप या वन्यजीव के दिखने पर घबराएं नहीं और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें. सर्दियों में ऐसे जीव खुले इलाकों में आ जाते हैं, इसलिए सतर्क रहें और तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि समय पर रेस्क्यू किया जा सके.
हाल के दिनों में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव और ठंड की शुरुआत के चलते अजगर जैसे जीव खुले क्षेत्रों में निकल आते हैं. वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगलों या ग्रामीण इलाकों में शांति बनाए रखें और किसी भी वन्यजीव की जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं.