Budget 2026

स्कूटी सवार महिला ने कैब ड्राइवर को हेलमेट से बुरी तरह पीटा, कार का शीशा तोड़ा, बेहिसाब दी गालियां, वीडियो वायरल

महिला ने कैब ड्राइवर पर जमकर हाथ तो साफ किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर गलती किसकी थी हो सकता है कि गलती स्कूटी सवार महिला की रही हो लेकिन महिला को महिला होने का लाभ मिल गया.

woman on scooty beats cab driver in Muradnagar Ghaziabad
Sagar Bhardwaj

Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गाजिबाद के मुरादनगर इलाके में एक कैब एक स्कूटी से टकरा गई, इसके बाद स्कूटी सवार महिला ने कैब ड्राइवर को अपने हेलमेट से पीटा. यही नहीं महिला ने उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यह पूरी घटना मुरादनगर स्थित मिठाई की दुकान आरडी स्वीट्स के सामने घटी.

कथित तौर पर कैब पीछे की ओर से महिला की स्कूटी से टकरा गई थी जिसके बाद महिला को गुस्सा आ गया. गुस्से में लाल महिला ने अपना हेलमेट उतारकर कैब ड्राइवर के सिर में दे मारा. इसके बाद उसने एक के बाद एक दो तीन बार उसके सिर में  हेलमेट मारा. मारपीट के चक्कर में सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहां खड़े लोग मूकदर्शी बने रहे और किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

कार का शीशा तोड़ा

महिला कैब ड्राइवर की पिटाई से भी संतुष्ट नहीं हुई. उसने अपने हेलमेट से महिला के कैब का आगे का शीशा तोड़ दिया और उसका भारी नुकसान कर दिया. यही नहीं महिला ने कैब ड्राइवर को जमकर गालियां दीं.

आखिर गलती किसकी

महिला ने कैब ड्राइवर पर जमकर हाथ तो साफ किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर गलती किसकी थी हो सकता है कि गलती स्कूटी सवार महिला की रही हो लेकिन महिला को महिला होने का लाभ मिल गया. अगर यहां कोई पुरुष होता तो मुकाबला बराबर का होता.