ओयो होटल में पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथों दबोचा, फिर चप्पल से की धुनाई, वीडियो वायरल
होटल में मौजूद लोगों ने हंगामा देखा तो भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक ओयो होटल में पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से में आगबबूला पत्नी ने पहले थप्पड़ जड़े, फिर चप्पल से पति की धुनाई शुरू कर दी.
होटल में मौजूद लोगों ने हंगामा देखा तो भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई.
पति का पीछा करते ओयो होटल पहुंची पत्नी
जानकारी के मुताबिक, पति लंबे समय से दूसरी महिला के साथ गुप्त संबंध बनाए हुए था. पत्नी को इसकी भनक लगी, जिसके बाद उसने पति की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. सोमवार को उसने पति का पीछा किया और नेशनल हाईवे-9 पर स्थित ओयो होटल में पहुंच गई. वहां पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पत्नी का गुस्सा फट पड़ा. उसने तुरंत पति पर हमला बोल दिया और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. यह देख होटल में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस तुरंत होटल पहुंची. पुलिस ने पति, पत्नी और कथित प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
उन्होंने कहा, "तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी." पुलिस होटल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं की जांच हो सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग पत्नी के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे निजी मामला बताकर सार्वजनिक हंगामे की आलोचना कर रहे हैं.