Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों पर ठंड का प्रकोप, जानें कब से कम होगा कोहरे का कहर

उत्तर भारत में सर्दियां अपने चरम पर हैं. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं, कम तापमान और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का यह दौर जारी रह सकता है.

Pinterest
Meenu Singh

लखनऊ: उत्तर भारत में सर्दियां अपने चरम पर हैं. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं, कम तापमान और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का यह दौर जारी रह सकता है, हालांकि नए साल के आसपास कुछ राहत मिलने की संभावना भी जताई गई है.

मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक बनी रहने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे कोहरे की तीव्रता कम हो सकती है. ऐसे में नए साल के मौके पर उत्तर भारत के लोगों को घने कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है, जो एक अच्छी खबर मानी जा रही है.

नए साल तक घने कोहरा से जूझेंगें ये राज्य

कई राज्य ऐसे हैं जिन्हें नए साल में घने कोहरे का प्रहार झेलना पडे़गा. बता दें मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक कोहरा रहने की संभावना है. वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में एक जनवरी तक कोहरे का असर देखा जा सकता है. इन इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है.

जारी किया गया ठंड अलर्ट 

ठंड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 28 और 29 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, यानी दिन में भी ठंड काफी ज्यादा महसूस होगी. बिहार में 28 दिसंबर को कोल्ड डे का असर रहने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 28 और 29 दिसंबर तक शीतलहर चल सकती है. झारखंड में भी 28 दिसंबर को शीतलहर की चेतावनी दी गई है.

5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया तापमान

पर्वतीय इलाकों की बात करें तो कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तर पंजाब के कुछ इलाकों में भी तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया है. वहीं दक्षिण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच से दस डिग्री के बीच बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है. हालांकि इसके बाद फिर से तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई गई है. साथ ही 30 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर 31 दिसंबर से आसपास के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है.