वृन्दावन में सांसद जन सुनवाई शिविर का आयोजन, हेमा मालिनी ने सख्त लहजे में दिए अधिकारियों को निर्देश

मथुरा के वृन्दावन में आज सांसद जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मथुरा लोकसभा सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्वयं उपस्थित होकर जनता से सीधा संवाद किया.

IDL
Shilpa Srivastava

वृन्दावन: मथुरा के वृन्दावन में आज सांसद जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मथुरा लोकसभा सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्वयं उपस्थित होकर जनता से सीधा संवाद किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे. सांसद ने एक-एक कर फरियादियों की बात सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए.

जन सुनवाई के दौरान हेमा मालिनी ने साफ शब्दों में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई शिविर का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है. शिविर में बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य और नगर निगम से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं.

लाभार्थियों को दी गई आवश्यक सामग्री: 

इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सिलाई मशीन, कंबल सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया. ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे.

जन सुनवाई शिविर में सुनी जाएंगी लोगों की समस्याएं:

सांसद हेमा मालिनी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया सांसद जन सुनवाई शिविर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का एक प्रभावी माध्यम है. इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं का तत्काल निराकरण संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसी उद्देश्य से इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

शिविर में निर्वाचन विभाग द्वारा भी विशेष कैंप लगाया गया, जहां मतदाता सूची से जुड़े मामलों का निस्तारण किया गया. सांसद ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं या नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हैं, उनके लिए यह कैंप बेहद उपयोगी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अक्सर लोग अपने या अपने परिवार के नाम मतदाता सूची में न मिलने से परेशान रहते हैं, इसलिए इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए निर्वाचन विभाग को शिविर में शामिल किया गया है.

वृद्ध महिला की परेशानी सुनकर हेमा मालिनी हुईं भावुक:

कार्यक्रम के दौरान एक भावुक क्षण भी देखने को मिला, जब कंबल वितरण के समय एक वृद्ध महिला ने अपनी परेशानी सांसद को बताई. महिला की बात सुनकर हेमा मालिनी भावुक हो गईं और उन्होंने वृद्धा को गले लगाकर ढांढस बंधाया. इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को भी भावुक कर दिया. कई दिनों बाद हेमा मालिनी के चेहरे पर खुलकर मुस्कान देखने को मिली, जिसे देखकर लोगों ने राहत और अपनापन महसूस किया.

जन सुनवाई शिविर में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. कुल मिलाकर यह शिविर जनता और प्रशासन के बीच सेतु बनता नजर आया, जहां समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल होती दिखाई दी.