हुक्का बार की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, छिपी मिली लड़कियां और कंडोम; पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
छापेमारी के दौरान चार लड़कियां और छह लड़के मिले. लड़कियां पटना, आजमगढ़ और सारनाथ की रहने वाली थीं, जबकि ज्यादातर लड़के वाराणसी और एक जौनपुर का था. इस रैकेट का मुख्य संचालक सर्वेश सिंह भी मौके से पकड़ा गया.
Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने महज तीन दिनों के भीतर तीसरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. जिससे बाबतपुर के सगुनहा तिराहा के पास एक सामान्य से दिखने वाले रेस्टोरेंट के पीछे की काली सच्चाई उजागर हुई. इस बार, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने अंशिका रेस्टोरेंट नामक एक जगह पर छापा मारा, जहां हुक्का बार की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही थीं.
पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, छापेमारी के दौरान चार लड़कियां और छह लड़के मिले. लड़कियां पटना, आजमगढ़ और सारनाथ की रहने वाली थीं, जबकि ज्यादातर लड़के वाराणसी और एक जौनपुर का था. इस रैकेट का मुख्य संचालक सर्वेश सिंह भी मौके से पकड़ा गया.
कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं
छापेमारी के दौरान, पुलिस को नए कंडोम के पैकेट, शक्तिवर्धक गोलियां और कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि रेस्टोरेंट के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था. हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि रेस्टोरेंट के पीछे बने केबिनों में चल रही थी, जहां लड़कियां छिपी हुई पाई गईं.
दो और सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश
कुछ दिन पहले ही, पुलिस ने सुंदरपुर स्थित स्पा सेंटरों में चल रहे दो और सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. उस छापेमारी में, आठ लड़कियों और पांच लड़कों को हिरासत में लिया गया था. ये लड़कियां पटना, चंदौली और वाराणसी की रहने वाली थीं.
कई लोगों ने की भागने की कोशिश
एक गुप्त सूचना के बाद, इस छापेमारी का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार पांडे और उनकी टीम ने सादे कपड़ों में किया. अवैध गतिविधि की पुष्टि होते ही, डीसीपी क्राइम सर्वानन टी. और पूरी एसओजी-2 फोर्स मौके पर पहुंच गई. जैसे ही पुलिस अंदर घुसी, वहां अफरा-तफरी मच गई कई लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत सभी को पकड़ लिया.
यह मात्र 72 घंटों में पकड़ा गया तीसरा बड़ा सेक्स रैकेट है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नाक के नीचे चल रही अवैध गतिविधियों के बढ़ते नेटवर्क पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. अधिकारी अब इन गतिविधियों के पीछे छिपे गहरे संबंधों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं.
और पढ़ें
- क्या गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का बदलने वाला है नाम? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद में दी जानकारी
- भारत के खिलाफ वनडेे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, सैम कोंस्टास को मिली जगह
- Handloom Day 2025: कांजीवरम से चंदेरी तक, हैंडलूम डे पर अपनी प्यारी मां को गिफ्ट करें ये 10 बेमिसाल हथकरघा साड़ियां