Uttar Pradesh Weather: गर्मी से पहले यूपी में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट; इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
Uttar Pradesh Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब कई जिलों में भारी बारिश से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद गिरावट आने की संभावना है.
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से हल्की बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार (1 मार्च) को होने वाली बारिश की वजह से यूपी के कुल तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा और गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और राज्य के कई अन्य इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. IMD के अलर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
तेज हवा और बारिश
IMD के मुताबिक, 1 मार्च की सुबह तक पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में करीब 12 सेंटीमीटर या इससे थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है. आंधी, ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश (12 सेंटीमीटर तक) की संभावना है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इन इलाको में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
यूपी के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे अधिक रहने की संभावना है. IMD ने यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बागपत और आसपास जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि पूर्वांचल में मौसम साफ रहेगा. दिन में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.
और पढ़ें
- भारत दौरे पर यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेन, आज PM मोदी से करेंगी इन अहम मुद्दों पर चर्चा
- Video: पढ़े-लिखे अनपढ़! ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खाने के लिए एक-दूसरे से भिड़े लोग; तोड़ी प्लेटें
- Ramadan 2025 Date: माह-ए-रमजान में कब होगा चांद का दीदार, कब से रखे जाएंगे रोजे, एक क्लिक में मिलेगी सारी डिटेल