menu-icon
India Daily

सीएम योगी ने किया जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण, उद्घाटन और सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath
Courtesy: Santosh Pathak

Jewar Airport News:  ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के विकास की नई गाथा लिखने को तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके हर पहलू की गहन समीक्षा की.

उनका यह दौरा न केवल निर्माण की प्रगति को परखने का प्रयास था, बल्कि यह सुनिश्चित करने का भी संदेश था कि यह एयरपोर्ट विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप तैयार हो. योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह परियोजना न केवल समय पर पूरी हो, बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का केंद्र भी बने.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान डोमेस्टिक टर्मिनल, रनवे, और उद्घाटन समारोह स्थल का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. बोर्ड रूम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने परियोजना की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी.

योगी ने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सीवेज शोधन संयंत्र, नियंत्रण इकाई और उप-स्टेशन जैसे तकनीकी पहलुओं की समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे हों.

यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्री सुविधाओं का केंद्र बनाने की दिशा में भी योगी ने ठोस कदम उठाए. उन्होंने एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यकरण और स्वच्छता पर जोर दिया. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने यात्री सेवाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं और वायुसंचालन परीक्षणों की जानकारी साझा की.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पार्किंग, जल शोधन, और जलभराव निस्तारण जैसी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

सुरक्षा और कनेक्टिविटी का रखा जाए खास ख्याल

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी ने विशेष सतर्कता बरती. उन्होंने दो नए पुलिस थाने स्थापित करने और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, सड़क और मेट्रो लिंक जैसी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर बल दिया.

नायल के सीईओ राकेश कुमार सिंह और नोडल अफसर शैलेन्द्र भाटिया ने कनेक्टिविटी और माल परिवहन की योजनाओं पर प्रकाश डाला. योगी ने यातायात प्रबंधन के लिए एक समन्वित कार्ययोजना तैयार करने को कहा, ताकि एयरपोर्ट तक पहुंच सुगम हो.

आर्थिक विकास का नया इंजन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट केवल एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का नया इंजन है. मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी.

उद्घाटन समारोह को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए उन्होंने हर छोटे-बड़े पहलू की समीक्षा की. योगी का यह दौरा इस बात का संकेत है कि जेवर का यह एयरपोर्ट न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा.