menu-icon
India Daily

बिजली बिल में मिलेगी राहत, यूपी में 100% ब्याज माफी योजना में जल्द करें रजिस्ट्रेशन; जानें अंतिम तारीख

यूपी बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से लागू हो गई है, जिसमें सौ प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Electricity Bill Relief Scheme India daily
Courtesy: Pinterest

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली बिल राहत योजना 2025–26 एक दिसंबर से लागू हो गई है और इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने लगी है. इस योजना में पहली बार सौ प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूलधन पर भी भारी छूट दी जा रही है. यह योजना एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. घरेलू और दुकानदार वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए यह योजना खास तौर पर फायदेमंद मानी जा रही है.

योजना के पहले चरण की अवधि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तय की गई है. इस अवधि में एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. उन्हें पूरा ब्याज माफ किया जाएगा और मूलधन पर पच्चीस प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. विभाग ने कहा है कि उपभोक्ताओं को ऐसी राहत बार बार नहीं मिलती, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. 

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की क्या है योजना?

योजना को लेकर यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस बार रिकॉर्ड राहत देने की तैयारी की है. योजना के तहत मिलने वाले लाभों में मूलधन पर पच्चीस प्रतिशत की छूट शामिल है. इसके साथ ही सरचार्ज और ब्याज पर पूरी तरह सौ प्रतिशत छूट दी जा रही है. भुगतान के लिए आसान और छोटी किश्तों की सुविधा भी प्रदान की गई है. जिन उपभोक्ताओं के बिल पिछले महीनों में अधिक आए थे, उनके बिलों को सिस्टम द्वारा औसत खपत के आधार पर कम किया जाएगा. 

क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?

इसके अलावा बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी राहत दी जाएगी और उपभोक्ताओं को मुकदमों से छुटकारा मिलेगा. योजना के लिए दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट तक के दुकानदार उपभोक्ता पात्र हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी गई है. उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, कंज्यूमर ऐप, जनसेवा केंद्र, विभागीय कार्यालय या अपने मीटर रीडर के माध्यम से कर सकते हैं.

पहले दिन उपभोक्ताओं को कितने का मिला फायदा?

योजना शुरू होते ही पहले दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. पहले दिन मिले लाभों ने योजना की उपयोगिता को स्पष्ट कर दिया है. पहले उपभोक्ता का कुल बकाया 91,994 रुपये था, जिस पर उन्हें 49,471 रुपये की छूट मिली. अंतिम भुगतान 42,523 रुपये रहा और ब्याज माफी का लाभ 35,293 रुपये मिला. दूसरे उपभोक्ता को एक लाख से अधिक के बकाया पर लगभग 60,000 रुपये की राहत मिली.

योजना के पहले ही दिन दोनों उपभोक्ताओं को कुल मिलाकर लगभग एक लाख दस हजार रुपये की राहत मिल चुकी है. पुराने बकाया वाले उपभोक्ता इस योजना से बड़ी राहत हासिल कर सकते हैं.