'50 टुकड़ों में मिलोगी....', यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लिव-इन रिलेशनशिप पर दिया विवादित बयान

UP Governor Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर तीखा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने छात्राओं को चेतावनी दी कि वे ऐसे रिश्तों से दूर रहें, वरना “50 टुकड़ों में मिलने” जैसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं.

x/@PremNArora
Anubhaw Mani Tripathi

UP Governor: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर तीखा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने छात्राओं को चेतावनी दी कि वे ऐसे रिश्तों से दूर रहें, वरना “50 टुकड़ों में मिलने” जैसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं.

राज्यपाल ने कहा, “मेरे पास पिछले 10 दिनों में कई रिपोर्ट आई हैं, जिनमें ऐसी दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं. बेटियों से मेरा आग्रह है कि किसी भी निर्णय से पहले सोचें. लिव-इन रिलेशनशिप आजकल भले फैशन में हो, लेकिन इसके परिणाम बहुत भयानक हो सकते हैं.”

आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और छात्राओं से अपने जीवन के फैसले समझदारी से लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेटियों को ऐसे हालात से बचना चाहिए, जो उनके शोषण का कारण बनें. राज्यपाल ने कहा, “मैंने कई पीड़ित लड़कियों से मुलाकात की है. प्रत्येक के पास दर्द भरी कहानी है. उनके अनुभव बताते हैं कि लिव-इन जैसे रिश्ते अधिकतर मामलों में exploitation की ओर ले जाते हैं.”

'लड़कियां एक साल के बच्चों के साथ खड़ी मिलेंगी'- आनंदीबेन पटेल 

उन्होंने बताया कि एक जज से बातचीत के दौरान भी इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी. न्यायाधीश ने विश्वविद्यालयों से आग्रह किया कि वे छात्राओं में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि वे ऐसे रिश्तों में फंसने से बचें.

यह पहली बार नहीं है जब आनंदीबेन पटेल ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर टिप्पणी की है. इससे एक दिन पहले बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा था, “अगर लिव-इन रिलेशनशिप के परिणाम देखना है, तो किसी अनाथालय में जाइए. वहां 15 से 20 वर्ष की लड़कियां एक साल के बच्चों के साथ खड़ी मिलेंगी.”

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज करें

उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति “लालच और दिखावे” से प्रेरित है. “पुरुष होटल में ले जाकर लड़कियों को बहकाते हैं, उनसे संबंध बनाते हैं, बच्चा होता है और फिर छोड़ देते हैं. यह हमारी संस्कृति नहीं है,” उन्होंने कहा.

राज्यपाल ने बेटियों से अपील की कि वे अपने जीवन को उच्च उद्देश्यों के लिए समर्पित करें और ऐसे रिश्तों से बचें, जो केवल दर्द और अपमान लाते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि वे छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के प्रयास तेज करें.