योगी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट! इन IPS अफसरों की लगी लॉटरी, नए साल पर मिला प्रमोशन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. सराकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर उन्हें बड़ा उपहार दिया है.
इस पदोन्नति से कुछ अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), कुछ पुलिस महानिरीक्षक (IG) और कई उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पहुंच गए हैं. यह फैसला 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा. यह पदोन्नति पुलिस विभाग में नई ऊर्जा लाएगी और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी. अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां अलग से तय की जाएंगी.
अपर पुलिस महानिदेशक बने ये अधिकारी
2001 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को बड़ा प्रमोशन मिला है. इनमें तरुण गाबा, आशुतोष कुमार और प्रवीण कुमार शामिल हैं. ये अधिकारी अब अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्य करेंगे.
यह पदोन्नति उन्हें उच्च वेतनमान लेवल-15 में ले जाती है, जिसमें सैलरी 1,82,200 रुपये से 2,24,100 रुपये तक होती है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पहुंचे अधिकारी
2008 बैच के कई अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG) का पद मिला है. इनमें किरण एस आनंद, आनंद कुलकर्णी, एन कोलांची, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा और डॉक्टर अखिलेश निगम के नाम प्रमुख हैं. इन अधिकारियों की मेहनत को सरकार ने इस पदोन्नति से सम्मानित किया है.
डीआईजी बने 2012 बैच के अधिकारी
2012 बैच के आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) का पद दिया गया है. इस सूची में विजय ढुल, सुशील घुले, आशीष तिवारी, सचिंद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीणा और राजकरण नैय्यर जैसे नाम शामिल हैं.
इसके अलावा 2013 बैच के करीब 28 आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है, जो उनकी सेवा को और बेहतर बनाएगा.
आगे क्या हो सकता है?
इस पदोन्नति के बाद पुलिस विभाग में बड़े बदलाव की उम्मीद है. अधिकारियों की नई तैनाती जल्द ही घोषित की जा सकती है. साथ ही, सूत्रों के अनुसार आईएएस अधिकारियों के लिए भी जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. योगी सरकार का यह कदम पुलिस बल को प्रोत्साहित करने वाला है और नए साल में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा.