कांग्रेस नेता अजय राय के पहलगाम मामले को लेकर सरकार पर 'नींबू मिर्ची' वाले तंज से भड़की BJP, कहा- 'पाकिस्तानी'
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू मिर्च लगी हुई है. इधर, बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ केंद्र सरकार की कथित निष्क्रियता पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी कड़ी आलोचना की. इस दौरान अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमानों का जिक्र करते हुए कहा कि ये विमान “हैंगर में नींबू-मिर्ची के साथ पड़े हैं.” एक खिलौना विमान पर 'राफेल' लिखकर और उस पर नींबू-मिर्ची लटकाकर राय ने कहा, “यह सरकार कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे और राफेल लाए, लेकिन वे हैंगर में नींबू-मिर्ची के साथ पड़े हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय राय ने केंद्र सरकार पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं, और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवाओं ने अपनी जान गंवाई... लेकिन, यह सरकार, जो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे.
लेकिन कांग्रेस की यह घिनौनी चाल सफल नहीं होगी.”
इस बीच भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने भी सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अजय राय हमारे बलों का मजाक उड़ाते हैं! कांग्रेस आज पाकिस्तानी कांग्रेस बन गई है और भारत में आसिफ मुनीर के पाकिस्तान की प्रवक्ता है!”
मोदी सरकार का रुख: सेना को पूरी स्वतंत्रता
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह एक उच्च-स्तरीय बैठक में कहा कि सरकार ने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता दी है. केंद्र सरकार ने हमले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विपक्षी दलों ने सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है.