UP में हुआ बड़ा रेल हादसा, रेड सिग्नल पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी ने मार दी टक्कर, दोनों लोको पायलट की हालत गंभीर

UP के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई. ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों लोकोपायलट को गंभीर चोटे आईं हैं.

Social Media
Gyanendra Tiwari

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में मंगलवार, 4 फरवरी को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं और दोनों पटरी से उतर गईं. यह हादसा पामभीपुर के पास हुआ. हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक बड़े हादसे से बचाव हुआ. रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर रेड सिग्नल था और एक मालगाड़ी वहीं पर खड़ी थी. तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आई और उसने टक्कर मार दी. हादसे के चलते फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित हुआ. इस टक्कर के बाद कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया. कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए. 

हादसे की वजह और घटनाक्रम

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पहली मालगाड़ी को ट्रैक पर सिग्नल संबंधी समस्या के कारण रोक दिया गया था. इस बीच, दूसरी मालगाड़ी पीछे से आकर पहली गाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों का गार्ड कंपार्टमेंट और इंजन पटरी से उतर गए. हादसे के कारण रेलवे के अपलाइन को भी ब्लॉक कर दिया गया और ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आई.

रेलवे प्रशासन ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हादसे में किसी प्रकार के जनहानि की जानकारी नहीं मिली है.

हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के मोटरमैन को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. रेलवे प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी से पटरी को साफ कर नॉर्मल यातायात बहाल किया जा सके.