ट्रक ड्राइवर को सीट से उतारा, लाठियों से ताबड़तोड़ पिटाई; वीडियो में देखें यूपी पुलिस का 'क्रूर चेहरा'

Gorakhpur Viral Video: गोरखपुर में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. ट्रक चालक ने चेकिंग के दौरान बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पीटा.

Imran Khan claims
social media

Gorakhpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से पुलिस की सख्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोकते हैं और ड्राइवर को नीचे उतारकर डंडों से पीटना शुरू कर देते हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रक पहले एक बेरिकेड्स को टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसे आगे के एक दूसरे नाके पर रोका गया.

गोरखपुर पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान लगे एक बेरिकेड्स को तोड़ दिया और बिना रुके निकल गया. इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और अगले चेकपॉइंट पर उसे घेरकर रोका. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को नीचे उतारते ही लाठियों से उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ड्राइवर पुलिस कस्टडी में, आगे की जांच जारी

पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया है और ट्रक को सीज कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, 'ट्रक ड्राइवर ने सुरक्षा में लगे बेरिकेड्स को नुकसान पहुंचाया और चेकिंग से बचने की कोशिश की. ऐसे में तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया.'

हालांकि, वायरल वीडियो में पुलिस की मारपीट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आम लोगों का मानना है कि कानून अपने हाथ में लेने के बजाय कानूनी कार्रवाई का पालन करना अधिक उचित होता.

मामले की जांच की मांग

इस घटना के बाद आम जनता और मानवाधिकार संगठनों की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि कानून अपने हाथ में लेने के बजाय कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था.

India Daily