'कार में 3 बच्चे पी रहे थे पानी...', दो कारों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, 5 की दर्दनाक मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर कार को पीछे से ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी
बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर कार को पीछे से ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई और आग की लपटें करीब 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी.
हादसे में 5 लोगों की मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि ब्रेजा कार में सवार लोग उछलकर लगभग 20 मीटर दूर तक जा गिरे. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
कार में फंसे फंसे लोगों को बाहर निकाला
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह फंसे लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सुबेहा थाना क्षेत्र के डीह कुड़वा गांव के पास माइल स्टोन 51.6 पर हुआ. यह लखनऊ से लगभग 59 किलोमीटर की दूरी पर है.
टक्कर के बाद दोनों कारें जलकर राख
फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थी. हादसे के कारण और आग लगने के हालातों की जांच की जा रही है. वैगनआर गाजियाबाद और ब्रेजा कार दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड हैं.
प्रधान प्रतिनि ने क्या बताया
कुड़वा डीह गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने बताया कि हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे वैगनआर एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष कार के सामने खड़े थे और तीन बच्चे कार के अंदर पानी पी रहे थे. तभी आजमगढ़ की ओर जा रही ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
5 लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे के तुरंत बाद राहगीर और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
CM योगी ने जताया दुख
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज और राहत कार्य में कोई कसर न छोड़ी जाए और मौके पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
और पढ़ें
- इंडिगो पर डीजीसीए ने निगरानी और सख्त की, कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात किए अधिकारी, CEO को पेश होने का दिया निर्देश
- 'देश के वोटर तो वोट देते नहीं थोड़ा बहुत विदेशी...', SIR पर अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर कसा तंज
- भारत में Amazon का अब तक का सबसे बड़ा दांव! 2030 तक करेगा 35 अरब डॉलर का निवेश, 10 लाख नौकरियों का मेगा ऐलान