पति को पत्नी पर था शक, कमरे में बंद करके किया कांड, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो अंदर का नजारा देख उड़े होश

UP के बागपत जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.

X
Garima Singh

Bagpat Wife Murder: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति शव के पास ही बैठा रहा. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस के मुताबिक, मृतका नेहा और आरोपी प्रशांत ने 8 साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि हाल के दिनों में दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहे थे. घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर प्रशांत ने मकान का गेट बंद कर लिया और नेहा के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने धारदार चाकू से नेहा पर हमला किया और उसका गला रेत दिया. अधिक खून बहने के कारण नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. 

आरोपी की हरकत और पुलिस की कार्रवाई

हत्या के बाद प्रशांत ने किसी को घटना की सूचना नहीं दी और शव के पास ही बैठा रहा. कुछ देर बाद पड़ोसियों को इस भयावह घटना का पता चला, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया. शहर कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया, "आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी प्रशांत अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था. जिसको लेकर अक्सर दोनों में विवाद हो जाता था.' पुलिस अब पूछताछ के जरिए हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.