menu-icon
India Daily

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन मकान की गिरी छत, 3 मजदूरों की मौत-चार घायल

Sultanpur Under Construction House Collapse: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए.

Shilpa Shrivastava
Sultanpur Under Construction House Collapse
Courtesy: Grok AI

Sultanpur Under Construction House Collapse: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक दर्दनाक घटना सामन आई है. यहां पर एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे हुई. जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इस समय मजदूर अपना काम खत्म कर मिक्सर मशीन खोल रहे थे. इसी समय अचानक से शटरिंग टूट गई और छत गिर गई. पुलिस के अनुसार, यह मकान राम तीर्थ धुरिया का था और इसकी छत की ढलाई हाल ही में हुई थी. थाना प्रभारी (एसएचओ) संदीप राय ने मृतकों की पहचान आनंद (23), उसके भाई विक्रम (20) और हिमांशु (22) के रूप में की है. ये तीनों लंभुआ के अर्जुनपुर गांव में रहते हैं. 

घटना में ये लोग हुए घायल:

जो लोग घायल हुए हैं उनमें सुभाष (36), अफसर अली (40) और रवि सरोज (26) शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इनकी चोटों गंभीर थीं, इसलिए अभी तक इनकी हालत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. अरुण चौहान (25) नाम के एक मजदूर को लगभग एक घंटे के बाद मलबे से निकाला गया. फिर इसे इलाज के लिए सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया.

क्या है पुलिस का कहना:

जिला मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया, जो लंभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरियामऊ गांव में स्थित है. यहां पर इन्होंने स्थिति का आकलन किया. एसएचओ ने बताया कि बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम अयोध्या से आई और उन्होंने आधी रात में आनंद, विक्रम और हिमांशु के शव बरामद किए.