Samosa Dispute in UP: पत्नी की समोसे की ख्वाइश पूरी न करना पति को पड़ा भारी, भरी पंचायत में रिश्तेदारों से करवा दी पिटाई

एक मामूली घरेलू विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब 'समोसा' न लाने की बात पर पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने पंचायत के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी.

x
Garima Singh

Samosa Dispute in Uttar Pradesh: एक मामूली घरेलू विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब 'समोसा' न लाने की बात पर पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने पंचायत के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद बुधवार को 'हत्या के प्रयास' के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. यह घटना सेहरापुर उत्तर पुलिस थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को घटी और पीड़ित की मां की शिकायत के बाद सामने आई.

पुलिस के मुताबिक, आनंदपुर निवासी शिवम और उनकी पत्नी संगीता के बीच 30 अगस्त को उस समय विवाद शुरू हुआ जब संगीता ने अपने पति से समोसे लाने को कहा, लेकिन शिवम ऐसा नहीं कर पाया. इस बात से नाराज होकर संगीता ने अपने परिवार वालों को बुला लिया. अगले दिन, 31 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में एक पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में मामला सुलझाने के बजाय हिंसक झड़प में बदल गया.

पंचायत के दौरान हुई मारपीट 

पुलिस ने बताया कि पंचायत के दौरान संगीता, उसके माता-पिता उषा और रामलड़ैते, साथ ही उसके मामा रामोतार ने शिवम पर हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शिवम और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की जा रही है. इस हिंसक घटना ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया.

पुलिस कार्रवाई और जांच

पूरनपुर के क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने बताया, "पीड़िता की मां विजय कुमारी की शिकायत के आधार पर आज चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है." पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस वायरल वीडियो की भी पड़ताल कर रही है.