'सलमान खान देशद्रोही है, इसको तो...', यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के बयान से मचा सियासी बवाल

यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के सलमान खान पर दिए गए देशद्रोह संबंधी बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

social media
Kuldeep Sharma

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादों के केंद्र में है. योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी और सामाजिक दोनों स्तरों पर बहस छेड़ दी है. अलीगढ़ दौरे के दौरान मंत्री ने सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ कठोर सजा की मांग की. इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

अलीगढ़ दौरे में दिया विवादित बयान

अलीगढ़ पहुंचे यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सलमान खान को भारत से ज्यादा पाकिस्तान से लगाव है. मंत्री के इस बयान ने मौके पर मौजूद लोगों को भी चौंका दिया और कुछ ही देर में यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

पाकिस्तान और बांग्लादेश को समर्थन का आरोप

ठाकुर रघुराज सिंह ने दावा किया कि सलमान खान भारत में रहकर हिंदुओं से पैसा कमाते हैं और कथित तौर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश का समर्थन करते हैं. मंत्री ने यहां तक कहा कि सलमान खान केवल एक समुदाय के हित में काम करते हैं. उनके इस बयान को कई लोगों ने भड़काऊ और विभाजनकारी बताया है.

फिल्में न देखने की अपील

मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने सार्वजनिक मंच से लोगों से अपील की कि वे सलमान खान की फिल्में न देखें. उन्होंने अभिनेता को बेईमान, चोर और बदमाश जैसे शब्दों से संबोधित किया. यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई, जहां कुछ लोग मंत्री के बयान का समर्थन करते दिखे, तो कई ने इसकी कड़ी आलोचना की.

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने इसे अभिव्यक्ति की मर्यादा के खिलाफ बताया, जबकि कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि किसी कलाकार के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कितना उचित है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे बयान समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करते हैं.

पहले भी विवादों से रहा है नाता

यह पहली बार नहीं है जब ठाकुर रघुराज सिंह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हों. इससे पहले भी वे एएमयू, मंदिर-मस्जिद और धार्मिक मुद्दों पर बयान देकर विवादों में घिर चुके हैं. सलमान खान को लेकर दिया गया यह ताजा बयान एक बार फिर उनके राजनीतिक अंदाज और बयानबाजी पर सवाल खड़े कर रहा है.