menu-icon
India Daily

RSS पथ संचलन के दौरान ड्रम बजाते-बजाते आ गई मौत, 25 साल के स्वयंसेवक की रुकी धड़कन; दर्दनाक वीडियो वायरल

इस घटना के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अंकित सिंह पथ संचलन के दौरान ड्रम बजा रहे हैं तभी वह अचानक से लड़खड़ाकर सड़क पर गिर जाते हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
RSS Volunteer Ankit Singh died of a heart attack during march in Sitapur
Courtesy: @Benarasiyaa

RSS Volunteer Died Of Heart Attack: देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पहले जो हार्ट अटैक 50 से 60 साल की उम्र के बाद आया करता था वह अब आम हो चला है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है, जहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पथ संचलन के दौरान एक स्वयंसेवक के दिल की धड़कनें अचानक से बंद हो गईं और उसकी मौत हो गई. जिसने भी इस वीडियो को देखा सन्न रह गया. मृतक की पहचान अंकित सिंह के रूप में हुई है जो इमलिया इलाके का रहने वाला था.

पथ संचलन में बैंड बजा रहे थे अंकित

इस घटना के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अंकित सिंह पथ संचलन के दौरान ड्रम बजा रहे हैं तभी वह अचानक से लड़खड़ाकर सड़क पर गिर जाते हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अकिंत की मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी मिलते ही संघ के स्थानीय पदाधिकारी अंकित के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी.

महज 25 साल का था अंकित

अंकित की उम्र महज 25 साल थी. बताया जा रहा है कि अंकित को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और माता-पिता व बड़े भाई का तीन साल पहले ही देहांत हो चुका था.

बता दें कि RSS इस समय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है जिसके चलते सभी जिलों में  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और पथ संचलन निकाले जा रहे हैं.