menu-icon
India Daily

'लाल किले से 3 कलश की हुई थी चोरी', हापुड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 'झोले वाला चोर'

दिल्ली के लाल किले से चोरी हुए 1 करोड़ के सोने के कलश मामले में क्राइम ब्रांच ने हापुड़ से आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया. CCTV में वह कलश को झोले में छिपाकर ले जाता दिखा. पूछताछ में उसने बताया कि कुल तीन कलश चोरी हुए, जिनमें से एक बरामद हो चुका है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Red Fort Kalash News
Courtesy: X

Red Fort Kalash News: दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए करीब 1 करोड़ रुपये के सोने के कलश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने इस चोरी के मामले में आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है. CCTV फुटेज में आरोपी धोती और चुन्नी पहने हुए नजर आया था, जिसमें वह कलश को झोले में छिपाकर ले जाता दिख रहा था. 

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है.आरोपी भूषण वर्मा ने बताया कि चोरी सिर्फ एक कलश की नहीं, बल्कि तीन कलशों की हुई थी. पुलिस ने अभी तक एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है. 

पहले से दर्ज हैं कई केस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी खुद को जैन समुदाय से बताने की कोशिश कर रहा था. उसने धोती और चुन्नी पहनकर लोगों को भ्रमित किया, जबकि वह जैन समाज से ताल्लुक नहीं रखता. उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि चोरी को बेहद सोची-समझी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया. 

शांति के लिए रखा गया था

दरअसल, कलश लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन धर्म का एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. यहां विश्व शांति के लिए ये कीमती कलश स्थापित किया गया था. चोरी हुआ कलश पूरी तरह सोने का बना है, जिसका वजन करीब 760 ग्राम है. इसके अलावा उस पर लगभग 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं. 

अफरातफरी में हुई चोरी 

बीते मंगलवार को अनुष्ठान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे. उनके स्वागत की अफरातफरी के बीच ही आरोपी ने मौका पाकर कलश को झोले में डालकर वहां से फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर आयोजन स्थल पर घूम रहा था और लोगों में घुलमिल गया था. इसी वजह से किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ.