menu-icon
India Daily

Noida News: बेडरूम से लेकर हॉल तक में गांजे की खेती, बेंगलुरु तो कुछ नहीं, नोएडा का मामला देख आपका भी चकरा जाएगा माथा

नोएडा में एक शख्स बड़े ही शातिराना अंदाज में प्रीमियम गांजा यानी OG की खेती कर रहा था. इतना ही नहीं इसकी सप्लाई वह डार्क वेब के माध्यम से करता था. आरोपी ने पूरे फ्लैट को गांजे की नर्सरी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक राहुल नाम का आरोप पिछले 4 महीने से प्रीमियम गांजा गलमों में उगा रहा था. आरोपी के घर पहुंची नारकोटिक्स की टीम ने फ्लैट से लाखों रूपये का माल कर बरामद किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ganja
Courtesy: twitter

दिल्ली से सटे नोएडा में एक शख्स ने बड़े ही चालाकी से प्रीमियम गांजा यानी OG की खेती अपनी बालकनी में करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं इसकी सप्लाई वह डार्क वेब के जरिए कर रहा था. जैसे ही पुलिस और नारकोटिक्स टीम इस घर के अंदर घुसी तो उनका भी माथा चकरा गया. आरोपी ने पूरे फ्लैट को गांजे की नर्सरी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक राहुल नाम का आरोप पिछले 4 महीने से प्रीमियम गांजा गलमों में उगा रहा था.

आरोपी के घर पहुंची नारकोटिक्स की टीम ने फ्लैट से लाखों रूपये का माल कर बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स को टीम मिला था कि इकोटेक 1 इलाके के पार्श्वनाथ सोसायटी में एक फ्लैट में गांजे की खेती हो रही है. जिसके बाद बीटा 2 , नारकोटिक्स सेल और इकोटेक 1 पुलिस ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए फ्लैट में छापा मारा.

50 से अधिक गमलों में प्रीमियम गांजा

अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. वहीं  खबरों की मानें तो फ्लैट के अंदर घुसते ही नजारा देखकर सभी भौचक्के रह गए आरोपी ने कई बेडरूम से लेकर अलग-अलग हिस्सों में 50 से अधिक गमलों में प्रीमियम गांजा के पौधा लगा रखा था. इतना ही नहीं हाई टेक तरीके से उनकी फार्मिंग कर रहा था. टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार करते हुए लाखों का माल जब्त किया है.

घर में कर रहा था गांजे की खेती

मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार महीने से गांजे की खेती फ्लैट के अंदर कर रहा था. इतना ही नहीं ऑन डिमांड वह आरोपी डार्क के जरिए इसकी सप्लाई करता था. आरोपी का शातिर अंदाज देखकर नारकोटिक्स की टांके साथ भी पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. साथ ही उसके नेटवर्क को भी खंगाल रही है.