नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई. यह चेकिंग सेक्टर-46 के गार्डेनिया ग्लोरी के पास की जा रही थी. तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे और बाइक को सेक्टर-49 की ओर मोड़ दिया.
पुलिस की दो टीमों ने उनका पीछा किया. एक टीम पीछे से लगी और दूसरी सामने से घेरने लगी. खुद को फंसता देख, बदमाशों ने बाइक को सेक्टर-42 के जंगल की तरफ मोड़ दिया और वहीं से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहले बदमाश का नाम सोनू उर्फ मोटा है जिनके पिता का नाम अनिल कश्यप. ये ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत का रहने वाला है और इसकी उम्र 24 साल है. दूसरा बदमाश विनय है जिनके पिता का नाम सुशील. ये ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत का रहने वाला है और वर्तमान में केशव नगर, थाना लोनी बॉर्डर, जिला गाजियाबाद में रहता है. इसकी उम्र 23 साल है.
बता दें कि इनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस के खोखे और कुल छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें से एक मोबाइल फोन पहले से सेक्टर-39 थाने में दर्ज एक मामले (धारा 304(2) बीएनएस) से जुड़ा पाया गया है. बाकी मोबाइलों के बारे में जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह दोनों बदमाश कई आपराधिक वारदातों में शामिल हो सकते हैं, और इनसे पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है.