IND Vs SA

'भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना, अब मंजूर नहीं है...,' यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पीएम मोदी ने दुनिया को दिया संदेश

UP International Trade Show 2025: ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं उन्होंने यह भी कहा, '... वैश्विक व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की वृद्धि आकर्षक है.

ANI
Reepu Kumari

UP International Trade Show 2025: उत्तर प्रदेश एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी ताकत और संभावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का भव्य शुभारंभ कर दिया है. इसी के साथ दुनिया को संदेश भी दिया है. उन्होनें कहा कि 'भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना, अब मंजूर नहीं है...,'.

25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में न केवल राज्य की औद्योगिक, कृषि और सांस्कृतिक उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह मंच वैश्विक निवेशकों, उद्यमियों और शिल्पकारों के लिए नए अवसर भी खोलेगा.

'अब मंजूर नहीं'

'भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना, अब मंजूर नहीं है...,' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं उन्होंने यह भी कहा, '... वैश्विक व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की वृद्धि आकर्षक है. व्यवधान हमें बाधित नहीं करते हैं, लेकिन उन परिस्थितियों में भी, हम नई दिशाओं की तलाश करते हैं. इन सभी व्यवधानों के बीच, भारत आने वाले दशकों के लिए नींव को मजबूत कर रहा है.'

'हमारा संकल्प और मंत्र है आत्मनिर्भर भारत. दूसरों पर निर्भर रहने से ज्यादा असहाय कुछ नहीं हो सकता. जितना अधिक कोई देश दूसरों पर निर्भर रहता है, उतना ही उसका विकास समझौता करने वाला होता है.'

'बहुत बड़ा मंच है'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है. इस आयोजन में 80 देशों के 550 से ज़्यादा खरीदार हिस्सा लेंगे.'

'उत्तर प्रदेश के सभी 75 ज़िलों के 2250 से ज्यादा प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं. यह एक बहुत बड़ा मंच है जो हमें देश और दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश को प्रदर्शित करने के लिए मिला है.'