गीजर बना मौत की वजह, बंद बाथरूम से पति-पत्नी का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
यूपी के पीलीभीत में एक दंपत्ति के लिए गीजर काल बन गया. पीलीभीत के एक दंपत्ति का शव उनके ही बाथरूम से बरामद हुआ. जिसके बाद से इराके में सनसनी फैल गई. पुलिस का मानना है कि दोनों की मौत गीजर से गैस लीकेज होने के कारण हुआ है.
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक दंपत्ति के लिए गीजर काल बन गया. पीलीभीत के गोकुलधाम कॉलोनी में पति पत्नी का शव बाथरूम से बरामद हुआ. डीआरडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरजिंदर सिंह और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना अपने किराए के मकान के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थियों में मृत पाए गए.
पुलिस का मानना है कि दोनों की मौत गीजर से गैस लीकेज होने के कारण हुआ है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुचकर जांच शुरु कर दी है.
बाथरूम में मिला दंपत्ति का शव
बता दें यह पूरा मामला यूपी के पीलीभीत के गोकुलधाम कॉलोनी का है. जहां पर डीआरडीए हरजिंदर सिंह और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना के काफी देर तक घर से बाहर न आने और फोन न उठाने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. तब उन्होंने पति-पत्नी को फोन किया. कई बार कॉल करने के बाद भी फोन न उठाने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बता दें
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया. दोनो को जल्द ही अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें म़त घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है.
गीजर बना मौत की वजह
बता दें पुलिस द्वारा यह कहा जा रहा है कि दंपत्ति की मौत गीजर में लीकेज के कारण हुई है. आशंका जाताई जा रही है कि जब दंपत्ति बाथरूम में थे तब गैस गीजर से गैस का रिसाव हुआ. रिसाव होने के कारण दोनो बेहोश हो गए.
घटना के समय पत्नी बाथरूम में नहाने गई थी. जानकारी दी जा रही है कि रेनी का टूटा हुआ था जिस कारण हरजिंदर उनकी मदद के लिए बाथरूम में गए थे. जिसके बाद दोनो बाहर ही नहीं आए. बता दें दोनो की लव मैरिज हुई थी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. बता दें पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला कुछ साफ हो सकता है.