Noida Corona Cases: नोएडा में कोरोना का कहर फिर बढ़ा, 32 नए केस; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

Noida Corona Cases: नोएडा में शुक्रवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 190 हो गई है. इनमें से 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

Imran Khan claims
social media

Noida Corona Cases: नोएडा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को जिले में 32 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है. इन मामलों में 79 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

गुरुवार को कोरोना से एक बच्ची की मौत की खबर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि बच्ची को दिल्ली रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना जिले में कोरोना की गंभीरता का संकेत देती है.

स्वास्थ्य विभाग बढ़ा रहा है जांच का दायरा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. फिलहाल कोविड जांच केवल जिला अस्पताल में की जा रही थी, लेकिन अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है. विभाग को इसके लिए आवश्यक किट्स उपलब्ध हो चुकी हैं.

लखनऊ से मांगी गई जानकारी

सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया, “लखनऊ से मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मांगी गई थी. हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नेबुलाइजर, दवाओं का स्टॉक, बेड आदि की सूची भेज दी है.” वर्तमान में भंगेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार अन्य केंद्रों पर भेजा जाएगा.

जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड और एक ICU यूनिट को तैयार कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और तेजी से संसाधनों को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं. इमरजेंसी स्थिति में सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

नोएडा में कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए है और तेजी से संसाधनों को मजबूत किया जा रहा है. आम जनता को सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है.

India Daily