नोएडा के जेजे कॉलोनी में बड़ा हादसा, मकान में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत, माता-पिता झुलसे
Noida JJ Colony Fire: नोएडा के जेजे कॉलोनी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां के एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे में बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए. मृत बच्चों की उम्र 5, 7 और 10 साल थी और तीनों बेटियां थीं. डीसीपी नोएडा ने कहा कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पड़ोसी आग बुझाने में जुटे थे, लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
Noida JJ Colony Fire: नोएडा के सेक्टर 8 में जेजे कॉलोनी में एक किराए के कमरे में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता झुलस गए. बच्चों के पिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना में आग बुझाने के दौरान कुछ पड़ोसी भी झुलसे हैं. हादसे के शिकार बच्चों की उम्र 5 साल से लेकर 10 साल के बीच है और तीनों बेटियां थीं.
सफदरजंग अस्पताल में एडमिट बच्चियों के पिता की पहचान 32 साल के दौलत राम के रूप में हुई है. दौलत राम की पत्नी मीनू को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृत बच्चियों की पहचान 10 साल की आस्था, 7 साल की नैना और 5 साल की अराध्या रूप में हुई है.
सुबह करीब 4 बजे की है घटना
चीफ फायर अफसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब चार बजे फायर सर्विस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सेक्टर-8 बिजली ऑफिस के पास जेजे कॉलोनी के एक कमरे में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. नोएडा के डिप्टी कमिश्नर रामबदन सिंह ने बताया कि हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे थे. फिलहाल, आग लगने के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संबंध में पड़ताल जारी है.
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार के पड़ोसी सुनील ने बताया कि आग ने विकराल रूप ले लिया था. उन्होंने बताया कि आग की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाकर एक-दूसरे को उठाया. फिर हमलोगों ने बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए. सुनील खुद आग बचाने के दौरान मामूली रूप से झुलस गए हैं.
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी. जब घऱ में आग लगी तो दौलत राम अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ सो रहे थे. आग ने चंद मिनट में ऐसा रूप ले लिया कि किसी को कमरे से बाहर निकलने का समय तक नहीं मिल पाया. उधर, DCP राम बदन सिंह ने बताया कि आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका.
जानकारी के मुताबिक, दौलत राम ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालता है. यहां किराए के मकान में बच्चियों और पत्नी के साथ रहता है. कहा जा रहा है कि दौलत राम ई-रिक्शा के बैटरी को घर में रखकर चार्ज करता था. आशंका है कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कमरे में आग लग गई.