माल बरामद करने गई पुलिस पर बदमाश ने तान दिया तमंचा, फिर क्या हुआ? जानें

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए गौतम के पैर पर गोली मार दी और उससे तमंचा भी बरामद कर लिया. उपचार के लिए गौतम को को जिला अस्पताल भेजा गया है.पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

@noidapolice
Santosh Pathak

Noida Crime News: योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में गुंडों और बदमाशों के इरादे बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी नोएडा में देखने को मिली जहां एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार दी.

तीन अभियुक्त किए थे गिरफ्तार

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल व चेन स्नेचिंग करने वाले तीन अभियुक्त शिवम कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से एक अवैध चाकू, एक अवैध तमंच 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर और 14,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

तीन दिन पहले छीनी थी सोने की चेन

पूछताछ में अभियुक्त गौतम पुत्र गोविंद ने बताया कि तीन दिन पहले उसने अपेन साथियों के साथ सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-100 के सामने एक व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी और छीने हुए माल को सेक्टर-42  के जंगल में रख दिया था.

हालांकि पुलिस ने अपना बचाव करते हुए गौतम के पैर पर गोली मार दी और उससे तमंचा भी बरामद कर लिया. उपचार के लिए गौतम को को जिला अस्पताल भेजा गया है.पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.