मेरठ में सुहागरात पर दुल्हन के बल्ब मांगने पर हरिद्वार क्यों भादा दूल्हा? 'नर्वस थ्योरी' में कई झोल, क्या आना बचा है ट्विस्ट?

मेरठ में शादी की पहली रात दुल्हन के छोटे बल्ब मांगने पर कमरे से बाहर निकला दूल्हा अचानक गायब हो गया. पांच दिन की बेचैनी और तलाशी के बाद वह हरिद्वार में सुरक्षित मिला.

grok
Sagar Bhardwaj

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में एक अनोखी घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया, जब सुहागरात पर दूल्हा अचानक गायब हो गया. इसके बाद दूल्हे को खोजने का अभियान शुरू हुआ. घर वाले सारी रात दूल्हे को पागलों की तरह ढूंढते रहे.

दुल्हन ने दूल्हे से मांगा था छोटा बल्ब

हुआ ये कि जब दुल्हन कमरे में घुसी तो कमरे की लाइट काफी तेज थी, इस पर दुल्हन ने दूल्हे से छोटे बल्ल लाने की मांग की. दुल्हन की डिमांड सुनकर दूल्हा कमरे से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. काफी देरतक उसके वापस न लौटने पर दुल्हन कमरे से बाहर आई और फिर दूल्हे को खोजने का कार्यक्रम शुरू हुआ.

सीसीटीवी में दूल्हे के गंगा नहर की ओर जाते दिखने से मामला और गंभीर हो गया और पुलिस को पीएसी के गोताखोर बुलाने पड़े. पांच दिन बाद दूल्हे ने खुद फोन कर बताया कि वह हरिद्वार में है. इसके बाद परिजन और पुलिस उसे सुरक्षित वापस ले आए.

आखिर क्यों हुआ था गायब

मुजफ्फरनगर में मोहसिन की शादी धूमधाम से हुई थी. सुहागरात पर दुल्हन ने कमरे में तेज रोशनी देखकर छोटा बल्ब लाने को कहा. मोहसिन बाहर तो निकला, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया. रातभर इंतज़ार करते हुए परिजन और दुल्हन दोनों बेचैन रहे, जबकि किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह कहां चला गया.

सीसीटीवी फुटेज से बढ़ी चिंता

कुछ घंटों बाद सीसीटीवी में मोहसिन गंगा नहर के किनारे चलते दिखा. यह दृश्य सामने आते ही परिवार की चिंता और बढ़ गई. पुलिस ने नहर में तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर बुलाए, क्योंकि सभी को डर था कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो.

दोनों बहनों की भाई में माहौल रहा गमगीन

अगली सुबह मोहसिन की दो बहनों की शादी थी. उसके लापता होने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. खुशी की जगह डर और बेचैनी छा गई, लेकिन मजबूरी में दोनों विवाह बिना भाई की मौजूदगी के पूरे किए गए.

सोमवार को कहानी में मोड़ तब आया जब मोहसिन ने एक रिश्तेदार को फोन कर बताया कि वह हरिद्वार में है. सूचना मिलते ही परिवार ने पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत हरिद्वार रवाना हुई और उसे सुरक्षित वापस लेकर आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली.

दुल्हन के सामने महसूस कर रहा था घबराहट

पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि वह शादी के दबाव और दुल्हन के सामने घबराहट महसूस कर रहा था. मानसिक तनाव के कारण वह बिना सोचे-समझे घर से निकल गया और चलता-चलता हरिद्वार पहुंच गया. पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया.