menu-icon
India Daily

वाराणसी के नमो घाट पर सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक मंच तक पहुंच गया युवक

वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम योगी के मंच तक पहुंच गया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. युवक शराब बिक्री रोकने की मांग CM तक पहुंचाना चाहता था. पुलिस जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
CM Yogi Namo Ghat Varanasi India Daily
Courtesy: Social Media

वाराणसी: यूपी के वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम् के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. कार्यक्रम के बीच एक संदिग्ध युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीधे मंच तक पहुंच गया. कुछ क्षणों के लिए माहौल थम-सा गया और भीड़ में हलचल बढ़ गई.

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत रोका, युवक पुलिस के हवाले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेजी से मंच की ओर बढ़ रहा था, तभी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे रोक लिया. जवानों ने उसे पकड़कर नीचे खींच लिया और तत्काल हिरासत में ले लिया. समय रहते स्थिति काबू में आने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

पकड़े गए युवक की पहचान हुई 

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक जोगिंदर गुप्ता उर्फ बाला, वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बजरिया का निवासी है. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक घटना के समय नशे में था. वह वाराणसी के सिटी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाना चाहता था, इसलिए मंच पर चढ़ने की कोशिश की.

युवक ने क्यों चाहा मुख्यमंत्री से मिलना?

जोगिंदर ने पूछताछ में बताया कि वह कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास शराब पीकर रेलवे ट्रैक पर कटकर होने वाली मौतों से बेहद परेशान था. उसका कहना था कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए. युवक ने दावा किया कि इसी मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे मिलकर ध्यान आकर्षित करना चाहता था.

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, सुरक्षा में हुई चूक की भी विस्तृत समीक्षा की जा रही है.

कार्यक्रम स्थल पर राहत का माहौल

हालांकि घटना ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व लोगों को कुछ समय के लिए चिंतित कर दिया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की फुर्ती ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया. घटना के बाद कार्यक्रम नियंत्रित माहौल में आगे बढ़ा.