मेरठ में वर्दी का रौब पर पड़ा भारी, महिला दारोगा ने जाम में दंपति से की गाली-गलौज, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर

मेरठ की रहने वाली दरोगा रत्ना राठी मुजफ्फरनगर से अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान बॉम्बे बाजार के पास गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कार की दूसरी कार में सवार एक दंपति से कहासुनी हो गई.

X
Ashutosh Rai

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में दबंगई दिखाने वाली महिला दरोगा के खिलाफ वायरल वीडियो मामले में एक्शन हो गया है. बता दें कि महिला दरोगा ने कार साइड न देने पर दंपति को भद्दी गालियां दीं और उन्हें धमकाया था. इस हाई वोलटेज ड्रामे का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

यह है पूरा मामला

मेरठ की रहने वाली दरोगा रत्ना राठी मुजफ्फरनगर से अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान बॉम्बे बाजार के पास गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कार की दूसरी कार में सवार एक दंपति से कहासुनी हो गई.

कार साइड न मिलने पर दरोगा को गुस्सा आ गया. उसके बाद नीचे उतरकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि विरोध करने पर युवक को धमकाया भी था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बीच सड़क पर गाली-गलौज और हंगामा

घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है जब बॉम्बे बाजार में वाहनों की लंबी कतार लगी थी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार महिला दरोगा ने कार सवार युवक को बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है कि महिला दरोगा की कार के सामने एक और वाहन खड़ा होने से वह और ज्यादा गुस्से में आ गईं. जब दूसरी कार में बैठी महिला ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सड़क पर हो रहे हंगामे को देखकर भीड जुटती चली गई. आसपास मौजूद लोगों ने महिला दरोगा को शांत करने का प्रयास किया. आरोप है कि दरोगा रत्ना राठी ने आम लोगों के साथ भी बदसलूकी की. इस पूरे ड्रामे को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया.

अलीगढ़ पुलिस का एक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे की किरकिरी शुरू हो गई. अलीगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लिया. चूंकि रत्ना राठी अलीगढ़ में तैनात हैं, इसलिए वहां के प्रशासन ने उन पर तुरंत कार्रवाई की.