'मैं मोक्ष की खोज कर रहा...,' ब्राजील से महाकुंभ पहुंचा विदेशी श्रद्धालु, देखें Video

MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज ही पौष पूर्णिमा के साथ कल्पवास की शुरुआत हो रही है. भीषण ठंड में विदेशी भी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. ब्राजील से प्रयागराज पहुंचे एक श्रद्धालु ने अपनी मोक्ष की यात्रा के बारे में बताया है. 

x
Kamal Kumar Mishra

MahaKumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत के पहले दिन भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं. इसी क्रम में ब्राजील से संगम तट पर तड़के स्नान करने पहुंचे विदेशी भक्त ने अपनी मोक्ष की यात्रा के बारे में बात बताई. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. इसी वजह से वे भारत में आकर मोक्ष की खोज कर रहे हैं.

ब्राजील से संगम नगरी पहुंचे फ्रांसिस्को ने कहा- 'मैं योग का अभ्यास करता हूं, मोक्ष की खोज कर रहा हूं, भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है.' उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के तट संगम पर पानी काफी ठंडा है, लेकिन उनके हृदय में गर्मजोशी है. उन्होंने कहा कि वे संगम में स्नान करने के लिए इतने अधिक उत्साहित हैं कि उनके ऊपर ठंडे पानी का कोई असर नहीं है. 

1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महाकुंभ की शुरुआत के पहले दिन ही 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग बी मुस्तैद है. प्रयागराज का रेलवे हर रूट पर हर 10 मिनट में एक ट्रेन चला रहा है. इसके लिए 199 ट्रेन की व्यवस्था की गई है. जो लगातार हर 10 मिनट में अलग-अलग रूटों पर रवाना हो रही हैं.