New Year 2026

लखनऊ में 170 भेड़ों की मौत, राष्ट्र प्रेरणा स्थल में खाया फेंका हुआ खाना, PM Modi ने किया था उद्घाटन

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को लखनऊ में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उदघाटन किया था, वहीं एक साथ 170 भेड़ों की मौत हो गई.

X
Ashutosh Rai

लखनऊ : लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने सबको चौंका कर रख दिया. पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को लखनऊ में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उदघाटन किया था, वहीं एक साथ 170 भेड़ों की मौत हो गई. साथ ही दर्जनों भेड़ों की हालत नाजुक बनी हुई है. लोगों के अनुसार, पार्किंग स्थल पर खाना पड़ा हुआ था. कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई नहीं की गई थी. उसी बचे हुए खाने को खाकर भेड़ें मरने लगीं.

कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इस चीज का विरोध किया जा रहा है जिस दिन प्रेरणा स्थल का उद्घाटन हुआ उसके बाद यहां साफ-सफाई नहीं हुई. फेंके हुए भोजन को खाने की वजह से इन भेड़ों की मौत हुई है. नगर निगम समेत जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

फतेहपुर से आए चरवाहें

बता दें कि ये सभी भेड़ें चार चरवाहों की थीं. यह सभी लोग फतेहपुर से कुछ दिन पहले भेड़ चराने यहां आए थे. भेड़ पालने वालों ने बताया कि, "हमारी भेड़ों की रात में तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. हमने देसी दवाई भी खिलाने की कोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया. सुबह होने तक 170 भेड़ें मर गईं."

फूड पॉइजनिंग की आशंका

भेड़ों के मरने के बाद मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी और 5 डॉक्टरों की टीम वहां आयी. उन्होंने बताया कि, "यह फूड पॉइजनिंग का केस लग रहा है. सड़ा या ज्यादा खाना खाने से पशुओं में ब्लॉट होने लगता है. उनका पेट फूलता है. सांस लेने में दिक्कत होती है. इसीसे मौत भी हो जाती है. जिन भेड़ों की हालत अभी ठीक नहीं है, हम लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं."

NGO ने भी दर्ज किया विरोध

हेल्पिंग हैंड NGO की अध्यक्ष ने बताया कि, "प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के दिन वहां पर जो लंच बॉक्स बंटा था, उसके बच्चे हुए खाने को खाकर भेड़ बीमार हो गई. उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई. प्रेरणा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो गई है. काफी भेड़ें बीमार हैं."