शादी में दावत खाने पहुंचा तेंदुआ, पंडाल में मच गई चीख-पुकार

शादी के दौरान जब मेहमान और दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों में व्यस्त थे, तो अचानक पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुआ को देख कर हंगामा मच गया और सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे

Social Media
Gyanendra Sharma

लखनऊ में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक तेंदुआ शादी के हॉल में घुस आया. यह घटना अवध चौराहे से दुबग्गा की ओर जाने वाले हरदोई बाईपास पर स्थित बुद्धेश्वर के एमएम मैरिज लॉन में हुई. तेंदुए को देखकर समारोह में अफरातफरी मच गई और सभी लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के दौरान जब मेहमान और दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों में व्यस्त थे, तो अचानक पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुआ को देख कर हंगामा मच गया और सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे. शादी समारोह में भारी भीड़ थी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. 

दरोगा घायल 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वन दरोगा मुकद्दर अली गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा, एक वीडियोग्राफर और मैरिज लॉन के एक कर्मचारी ने डर के मारे छत से कूदने का प्रयास किया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं. मैरिज लॉन में तेंदुए को घुसते हुए किसी ने नहीं देखा. अनुमान लगाया जा रहा है कि समारोह में लोगों के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ घुस गया था और पहली मंजिल पर छिप गया था. रात करीब 830 बजे पहली बार वीडियोग्राफर ने बाघ जैसा जीव देखा तो हल्ला मचाया.

कड़ी मशक्कत के बाद भागा

देर रात करीब तीन बजे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर नियंत्रण में लिया. इसके बाद, घटना से दहशत में आई भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई और शादी की रस्में फिर से शुरू हो पाईं. इस घटना से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं कि तेंदुआ इस इलाके में कैसे पहुंचा और क्या इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कोई कदम उठाने की जरूरत है. वहीं, वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.