उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई यह घटना एक बार फिर एकतरफा प्रेम के खतरनाक अंजाम की ओर इशारा करती है. बुधवार रात एक युवक ने युवती को रास्ते में रोककर उसके चेहरे पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता भदौरिया चौराहे के पास रहती है. हमला उस समय हुआ जब युवती अपने रास्ते से गुजर रही थी. अचानक हुए हमले ने न केवल पीड़िता बल्कि आसपास के लोगों को भी झकझोर दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक गोलू पास के एक एल्युमिनियम कारखाने में काम करता है. युवती से उसकी पहले सामान्य बातचीत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे वह एकतरफा लगाव रखने लगा. बुधवार रात करीब 9:30 बजे उसने युवती को रोकने की कोशिश की. विरोध करने पर उसने अचानक सर्जिकल ब्लेड से चेहरे पर कई वार कर दिए.
हमले में युवती के चेहरे पर गहरे जख्म आए हैं. बचाव के दौरान उसके हाथों में भी चोट लगी है. घटना के बाद युवती दर्द से चीख पड़ी, जिससे आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. परिजनों की मदद से उसे तुरंत एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. एक वीडियो में आरोपी को दो पुलिसकर्मी बाइक पर ले जाते दिख रहे हैं, लेकिन बाद में वह भाग निकला.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि युवती की शादी आगामी 7 फरवरी को तय थी. युवती का आरोप है कि आरोपी घटना के समय नशे की हालत में था और पहले भी उससे संपर्क करने की कोशिश कर चुका था. इस हमले ने परिवार की खुशियों को गहरे सदमे में बदल दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और एकतरफा प्रेम से जुड़े अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.