आगरा में फिल्मी अंदाज में अपहरण, जीजा के हाथ-पैर बांधकर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे साले
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, बहन की शिकायत पर भाइयों ने अपने जीजा को किडनैप कर लिया और उन्हें कार की डिग्गी में रखकर पुलिस चौकी पहुंच गए.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के भाइयों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया. यह घटना तब हुई जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. आरोपी अपने जीजा को हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार की डिग्गी में डालकर सीधे पुलिस चौकी पहुंच गए.
बता दें कि यह मामला तब हुआ, जब पत्नी ने पति से झगड़े के बाद ससुराल छोड़कर मायके जाने का फैसला किया. इसके बाद लड़की के भाई नाराज हो गए और उन्होंने अपने जीजा को ही बांधकर कार की डिग्गी में डाल दिया.
पति-पत्नी के विवाद से शुरू हुई कहानी
जानकारी के अनुसार आगरा के एक गांव में रहने वाले हरदेव का कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. इस विवाद के बाद नाराज पत्नी अपने मायके सादाबाद चली गई थी. पत्नी की शिकायत से गुस्साए उसके भाइयों और हरदेव के बेटे ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
सुबह पूजा के दौरान हमलाबताया जा रहा है कि सुबह के समय हरदेव गांव में पूजा कर रहे थे. तभी पत्नी के भाइयों और उनके बेटे ने उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने हरदेव के हाथ-पैर और मुंह को कपड़े से बांध दिया और जबरदस्ती उन्हें कार की डिग्गी में डाल लिया. इसके बाद वे सीधे पुलिस चौकी पहुंच गए.
पुलिस चौकी में हंगामा
जब आरोपी कार लेकर पुलिस चौकी पहुंचे, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी यह दृश्य देखकर हैरान रह गए. हरदेव के परिवार वाले भी पीछे-पीछे चौकी पहुंच गए और आरोपियों से भिड़ गए. पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षों को अलग किया और कार की डिग्गी खोलकर हरदेव को बाहर निकाला. एक वीडियो में देखा गया कि हरदेव बंधे हुए हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा ठूंसे होने के कारण छटपटा रहे थे. पुलिस ने तुरंत उनके बंधन खोले और उन्हें अस्पताल भेजा.
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि हरदेव को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
और पढ़ें
- नीली बत्ती लगी गाड़ी रोकी तो पुलिसवालों पर झाड़ने लगा रौब, लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार
- Samosa Dispute in UP: पत्नी की समोसे की ख्वाइश पूरी न करना पति को पड़ा भारी, भरी पंचायत में रिश्तेदारों से करवा दी पिटाई
- UP Man Shoots Wife: गोरखपुर में दिनदहाड़े खून! पति ने पत्नी को बाजार में गोलियों से किया छलनी, जानें पूरा मामला