Budget 2026

मकर संक्रांति से पहले आस्था की लहर में डूबा प्रयागराज संगम, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति से पहले प्रयागराज संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. सुबह सात बजे तक करीब दो लाख लोगों के स्नान का अनुमान लगाया गया है.

Pintertest
Km Jaya

प्रयागराज: प्रयागराज के पवित्र संगम में मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने भोर से ही संगम में पवित्र डुबकी लगाई. मौसम साफ रहने और कोहरे की अनुपस्थिति के कारण श्रद्धालुओं को स्नान में विशेष सुविधा मिली.

सुबह होते ही संगम तट पर हर हर गंगे और जय मां गंगा के जयकारे गूंजने लगे. प्रशासनिक अनुमान के अनुसार सुबह सात बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी हैं. मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला.

अन्य स्नान घाटों पर कैसी है स्थिति?

संगम के साथ साथ अन्य स्नान घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. भोर के समय ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें घाटों पर नजर आने लगीं. पुलिस और प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए थे. हर घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि स्नान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

संगम नोज पर कैसी है व्यवस्था?

संगम नोज पर वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी करते रहे. श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाट खाली करने के निर्देश भी दिए जाते रहे. जैसे ही सुबह का अंधेरा छटा, सूर्यदेव की लालिमा ने संगम तट को अलौकिक दृश्य में बदल दिया. सूर्योदय के साथ ही स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया.

कई श्रद्धालु सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए ओम सूर्याय नमः का जाप करते नजर आए. आस्था और भक्ति का यह दृश्य संगम तट पर अद्भुत माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं ने बताया कि मकर संक्रांति से पहले संगम में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी विश्वास के साथ बड़ी संख्या में लोग एक दिन पहले ही प्रयागराज पहुंच गए थे.

कैसी है साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था?

प्रशासन की ओर से साफ सफाई और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. घाटों पर मेडिकल टीम और स्वयंसेवक भी तैनात रहे. सुबह का उजाला होने तक स्नान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता रहा. मकर संक्रांति के मुख्य स्नान पर्व को लेकर आने वाले समय में भीड़ और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.