हैवानियत की हदें पार! 14 साल की बच्ची को बंधक बनाकर दोस्त के पिता और 2 साथियों ने किया गैंगरेप

हापुड़ में 14 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोस्त ने घर बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. बेहोश होने पर, दोस्त के पिता और उसके दो साथियों ने उसे 12 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बार-बार दुष्कर्म किया.

Pinterest
Princy Sharma

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. यह अमानवीय कृत्य लड़की के एक दोस्त के पिता और उसके दो साथियों द्वारा किया गया, जिन्होंने मासूम को 12 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बार-बार उसका यौन शोषण किया.पुलिस के अनुसार, यह भयानक घटना 13 नवंबर को शुरू हुई. पीड़िता को उसके दोस्त ने अपने घर बुलाया था.

दोस्त ने धोखे से उसे एक कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसमें उसने नींद की गोलियां मिला दी थीं. कोल्ड ड्रिंक पीते ही लड़की बेहोशी की हालत में चली गई. जब पीड़िता अर्ध-बेहोशी की हालत में थी, तब उसे महसूस हुआ कि उसके दोस्त के पिता और दो अन्य पुरुष बारी-बारी से उसे हवस का शिकार बना रहे थे. उन दरिंदों ने उसे एक कमरे में बंद करके रखा और अगले 12 दिनों तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया.

12 दिन बाद बचकर भागी मासूम

यह जघन्य अपराध तब सामने आया जब 14 वर्षीय पीड़िता किसी तरह 25 नवंबर को उनके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रही. घर पहुंचकर उसने अपनी मां को अपने साथ हुई दर्दनाक आपबीती सुनाई. इससे पहले, 14 नवंबर को जब लड़की घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां आस-पड़ोस के घरों में काम करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं, क्योंकि लड़की के पिता किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और अक्सर बीमार रहते हैं.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तुरंत ही एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ नए 'भारतीय न्याय संहिता' (BNS) की धारा 70(2) (सामूहिक दुष्कर्म), 127 (गलत तरीके से रोकना), 123 (जहर से चोट पहुंचाना), 137 (अपहरण) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 5/6 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दो आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, घटना का मुख्य साजिशकर्ता यानी पीड़िता का दोस्त और उसका पिता अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.