नई दिल्ली: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर टोल प्लाजा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मुख्यमंत्री को भेजी गई एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टोल प्लाजा पर लगे ‘एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (एटीएमएस) के सीसीटीवी कैमरों का घोर दुरुपयोग किया जा रहा है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक टोल मैनेजर समेत कुछ लोग इन कैमरों की मदद से राहगीरों और आसपास के गांवों की महिलाओं की निजी गतिविधियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले चर्चा में आने के बाद यह मुद्दा और गरम हो गया है. शिकायत में दावा किया गया है कि एक नवविवाहित जोड़ा, जो शादी के कुछ दिनों बाद लखनऊ जा रहा था, भी इस घिनौने खेल का शिकार बना.
बताया गया कि टोल प्लाजा से कुछ पहले कार रुकने पर दूल्हे ने दुल्हन को किस किया. आरोप है कि टोल प्लाजा पर बैठे किसी कर्मचारी ने सीसीटीवी कैमरे को जूम कर इस पल का वीडियो बनाया, फिर दंपत्ति से ब्लैकमेल कर भारी रकम ऐंठी. चौंकाने वाली बात यह है कि पैसा देने के बाद भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
शिकायतकर्ताओं के अनुसार कैमरों को कई बार जानबूझकर पास के जरईकला, हलियापुर और गौहनियां गांवों की तरफ मोड़ा जाता है. महिलाओं के शौच या घर से बाहर आने-जाने के दौरान उनकी रिकॉर्डिंग की जाती है, फिर उनसे संपर्क कर धमकी देकर वसूली की जाती है.
दावा किया गया है कि मिल्कीपुर के एक युवक से वीडियो दिखाकर 10,000 रुपये वसूले गए, जबकि एक अन्य मामले में ट्रक चालक और महिला से भी पैसे ऐंठे गए. इतना ही नहीं, 25 अक्टूबर को भी आजमगढ़ के एक युवक एवं उसकी पत्नी का वीडियो बनाकर 32,000 रुपये की उगाही की गई.
इन गंभीर आरोपों पर टोल प्लाजा मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा है कि स्टाफ में सात कर्मचारी हैं और उनमें से किसी एक ने यह हरकत की होगी, लेकिन उनका खुद का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी जल्द पकड़ा जाएगा.