बाइक से ड्यूटी जाते समय शख्स के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक सवार पर अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. यह हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में हुआ, जिसमें स्थानीय निवासी सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए.

social media
Antima Pal

Firozabad Shocking Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक सवार पर अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. यह हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में हुआ, जिसमें स्थानीय निवासी सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए. सुभाष ईएसआई अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत हैं और उस सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. 

बाइक से ड्यूटी जाते समय शख्स के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार

घटना सुबह के समय हुई, जब सुभाष अपने घर से कुछ ही दूरी पर बाइक से निकले थे. अचानक 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन टूटकर उनके ऊपर जा गिरी. तेज करंट की चपेट में आने से सुभाष बुरी तरह झुलस गए. वहां मौजूद लोगों के अनुसार यह दृश्य बेहद डरावना था, और ऐसा लग रहा था कि सुभाष की जान बचना मुश्किल है. लेकिन चमत्कारिक रूप से उनकी जान बच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर है और समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से तारों की मरम्मत और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके चलते ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा गया है.