Firecracker Stunts Video: कार के सनरुफ से निकलर बरसाए आग के गोले, वायरल वीडियो में देखें कैसे चलती कार में मनाई दिवाली
Firecracker Stunts Video: लखनऊ और मथुरा में दिवाली के मौके पर लोगों ने चलती कार की छत और सनरूफ से पटाखे फोड़कर खतरनाक हरकत की. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
Firecracker Stunts Video: सोमवार को भारत में दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें लोग जोखिम भरे तरीके से पटाखे फोड़ते दिखाई दिए. लखनऊ का एक वीडियो खास तौर पर चर्चा में रहा. इसमें एक चलती कार की छत से पटाखे फोड़े जा रहे थे.
वीडियो लगभग बीस सेकंड लंबा है. इसमें लखनऊ के चौक इलाके, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के पास एक व्यस्त सड़क दिखाई देती है. कार की छत से हर दो सेकंड में एक नया पटाखा आसमान में फटता दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर यह साफ है कि ऐसे करने से न सिर्फ कार में बैठे लोगों को बल्कि सड़क पर मौजूद राहगीरों को भी सुरक्षा खतरा रहता है.
वायरल वीडियो पर पुलिस का रिएक्शन
लखनऊ पुलिस ने इस वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया है. पुलिस ने एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा, ट्रैफ़िक पुलिस और स्थानीय थाने ने मामले का संज्ञान लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और पहचान होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, ऐसी हरकतें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मथुरा में भी हुई ऐसी घटना
उत्तर प्रदेश के मथुरा से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया. इसमें एक लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी की सनरूफ से पटाखे फोड़ते दिखाया गया है. वीडियो लगभग पंद्रह सेकंड लंबा है. इसमें एक व्यक्ति जलता हुआ पटाखा हाथ में पकड़े बाहर निकलता है जबकि उसका साथी गाड़ी चला रहा होता है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप भी तेजी से वायरल हो रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए चेतावनी का विषय बनी हुई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि चलती कार से पटाखे फोड़ना अत्यंत खतरनाक है. गाड़ी या सड़क पर कोई चोट लगने का खतरा बना रहता है. यह सड़क और सार्वजनिक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है. पहचान होने पर पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकती है. दिवाली के मौके पर उत्सव का आनंद लेना जरूरी है लेकिन दूसरों की सुरक्षा और कानून का पालन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
और पढ़ें
- Women's World Cup 2025: श्रीलंका नहीं, अब भारत में ही होंगे महिला वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मुकाबले, जानें क्यों बदला गया वेन्यू?
- Foreigner Ganga Bath Controversy: बिकिनी पहनकर गंगा नदी में लगाई डुबकी, विदेशी महिला के वीडियो से मचा बवाल; सोशल मीडिया पर भिड़े लोग
- Bihar Chunav First Phase Polling: पहले चरण में तय हो जाएगा सत्ता का खेल! बिहार की 121 सीटों पर 6 नवंबर को होगा महामुकाबला