menu-icon
India Daily

सांसद बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी, पिता ने दी प्रशासन को धमकी 

Zia Ur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने जांच की. जांच के दौरान, दो बिजली मीटरों में छेड़छाड़ के सबूत मिले. इस मामले में बिजली विभाग ने सांसद के पिता पर धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे. 

Anubhaw Mani Tripathi
सांसद बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी, पिता ने दी प्रशासन को धमकी 

Zia Ur Rahman Barq: आज सुबह बिजली विभाग की एक टीम संभल सांसद के घर पहुंची. इस दौरान उनके घर के सामने पुलिस बल भी तैनात किया गया था. बिजली विभाग का मानना ​​है कि सांसद के घर में एसी से लेकर पंखा तक सब कुछ होने के बावजूद बिजली का बिल जीरो कैसे आ रहा है. इस घटना के बाद सांसद के पिता ने प्रशासन और सरकार को धमकी दी है.

बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सांसद जिया के पिता ने धमकी देते हुए कहा, "जब हमारी सरकार आएगी तो देखेंगे."

 MP Burke's house
MP Burke's house

एंटी पावर थेफ्ट एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज 

बिजली विभाग ने जांच के बाद सांसद जिया उर रहमान और उनके परिवार के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है. विभाग ने बताया कि सांसद के घर के बिजली बिल में पूरे साल की रीडिंग जीरो थी. हाल ही में सांसद के आवास पर पुराने बिजली मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. बिजली विभाग की टीम ने इन मीटरों की जांच करते हुए रीडिंग रिकॉर्ड की. टीम ने दूसरी मंजिल तक सीढ़ी लगाकर बिजली लोड की स्थिति भी चेक की.

 MP Burke's house
MP Burke's house

जांच के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिजली विभाग के चेकिंग अभियान के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और महिला दस्ते को तैनात किया गया था. मौके पर पुलिस और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. चेकिंग अभियान को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. सूत्रों के मुताबिक सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन सांसद के नाम पर जबकि दूसरा उनके दिवंगत दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर पंजीकृत है. जांच के दौरान पता चला कि दूसरे कनेक्शन पर नाम अपडेट नहीं था.