menu-icon
India Daily

क्या दाल खाने से हो सकती है मौत? बिजनौर में बुजुर्ग के पेट में बनी तेज गैस...फिर हार्ट अटैक से चली गई जान

बिजनौर के उमरी गांव में 56 वर्षीय साजिद की अचानक मौत हो गई. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में गैस के बाद हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
क्या दाल खाने से हो सकती है मौत? बिजनौर में बुजुर्ग के पेट में बनी तेज गैस...फिर हार्ट अटैक से चली गई जान
Courtesy: Pinterest

बिजनौर: बिजनौर के उमरी गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर बुजुर्ग के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला. आशंका होने पर पड़ोसियों ने उनके घर वालों को सूचना दी. जब दरवाजा खोला गया अंदर 56 वर्षीय साजिद का शव मिला.

यह देखकर पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब जांच हुई तो शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले. इससे हत्या  की आशंका से इनकार किया गया.

क्या है पूरा मामला?

साजिद घर में उस वक्त पूरी तरह अकेले थे क्योंकि उनका परिवार किसी काम से शहर गया हुआ था. वह गांव में वे सामान्य जीवन जीते थे, किसी से कोई विवाद भी सामने नहीं आया. अचानक हुई इस मौत ने गांव वालों के मन में डर बन गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मामला रहस्य बना रहा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने?

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखकर सभी हैरान हो गए. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है क्योंकि बताया गया कि साजिद ने खाने में दाल खाई थी. दाल खाने के बाद उन्हें तेज गैस की समस्या हुई. इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी जान चली गई.

नगीना क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया?

नगीना के क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में किसी तरह के  साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. साथ ही उन्होंने बताया  कि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. अकेले घर में हुई इस अचानक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि साजिद पूरी तरह स्वस्थ दिखाई देते थे. इस घटना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई आपराधिक एंगल न पाते हुए जांच जारी रखी है.