Jhansi Dowry Dispute: झांसी में पति ने बनाया पत्नी की आत्महत्या का वीडियो, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
झांसी में घरेलू विवाद के बाद महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की और फिर फांसी लगाकर जान दे दी. पति ने घटना का वीडियो बनाया. मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Jhansi Dowry Dispute: उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय शालनी नामक महिला ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. जब शालनी फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी, तब उसका पति गोविंद सिंह परिहार उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाता रहा.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह शालनी और उसके पति के बीच खाना देर से बनने को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद शालनी ने पति के लिए खाना तो बना दिया लेकिन गुस्से में कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया. इस दौरान उसने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश भी की, लेकिन बाद में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी.
पति ने रोकने का प्रयास
पति गोविंद ने कमरे में जाकर उसे रोकने का प्रयास किया और इस दौरान मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद शालनी को बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
परिजनों ने पति पर लगाए आरोप
मृतका की शादी डेढ़ साल पहले 2024 में गोविंद सिंह परिहार से हुई थी. उनका एक पांच महीने का बच्चा भी है. मृतका का मायका हमीरपुर जिले के राठ में है. शालनी के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शालनी की मां शकुंतला ने कहा कि दामाद गोविंद लगातार पैसों की मांग करता था और बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था.
दहेज उत्पीड़न का मामला
उन्होंने बताया कि हाल ही में गोविंद ने शालनी को घर से निकाल दिया था और बाद में वापस बुलाकर फिर से पैसों की मांग शुरू कर दी थी. यहां तक कि तलाक के कागजात तैयार करने और पांच लाख रुपये की मांग करने की भी बात कही गई. परिवार वालों का आरोप है कि शालनी की हत्या की गई है और यह पूरा मामला दहेज उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है.
प्रारंभिक जांच में खुलासा
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद और झगड़ा ही प्रमुख कारण नजर आ रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही असली सच सामने आएगा. यह मामला एक बार फिर से दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करता है. शालनी जैसी शिक्षित महिला, जिसने एमए तक पढ़ाई की थी, आखिरकार घरेलू कलह और दहेज के दबाव में जान गंवाने पर मजबूर हो गई.