चश्मे की कीमत को लेकर इंस्पेक्टर ने दुकानदार से की बदसलूकी, बिना पैसे दिए चश्मा लेकर चलते बने, CCTV में कैद हुई घटना
दुकानदार ने इंस्पेक्टर साहब से चश्मा बनवाई के 1500 रुपए मांगे थे. इस पर इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने कहा कि जो मन में आएगा वही लोगे. 1500 बोलोगे तो क्या 1500 मिलेंगे और इतना कहते हुए वह चश्मा उठाकर दुकान से चले गए.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब कटरा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने एक चश्मा दुकानदार के साथ चश्मा ठीक करने की कीमत को लेकर बदसलूकी की और आखिर में दुकानदार को बिना पैसे दिए ही चश्मा लेकर वहां से चले गए.
क्या था पूरा मामला
हुआ ये कि कटरा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने चश्मे की एक दुकान से अपना चश्मा बनवाया था. जब दुकानदार ने चश्मा ठीक करने के बाद उनसे पैसे मांगे तो वो अपनी वर्दी का रोब झाड़ने लगे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
दुकानदार ने इंस्पेक्टर साहब से चश्मा बनवाई के 1500 रुपए मांगे थे. इस पर इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने कहा कि जो मन में आएगा वही लोगे. 1500 बोलोगे तो क्या 1500 मिलेंगे और इतना कहते हुए वह चश्मा उठाकर दुकान से चले गए. दुकानदार ने जब उनसे कहा कि आप पैसे नहीं दोगे तो उन्होंने कहा कि नहीं देंगे. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.