UP के गोंडा में पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, वीडियो में देखें हादसे का भयावह मंजर
Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. इस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. अगर आपका कोई परिजन ट्रेन में सफर कर रहा था तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां गोंडा में पटरी से पलट गई हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से 17 जुलाई की रात 11 बजकर 39 मिनट पर असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई थी. गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंचने पर ट्रेन डिरेल हो गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इस हादसे को लेकर असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं.
हेल्पलाइ नंबर
गोंडा में हुए इस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. निम्नलिखित नंबर पर कॉल करके आप अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं.
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर (डिब्रूगढ़)- 9957555960
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
एलजेएन-8957409292
जीडी- 8957400965