'बेटी के इंसुलिन के लिए नहीं है पैसे', कर्ज से परेशान शख्स ने फेसुबक लाइव में गोली मारकर की सुसाइड

लखनऊ में कर्ज़ में डूबे एक रियल एस्टेट कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर अपनी बेबसी जाहिर करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कारोबारी अपनी डायबिटीज पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन का खर्च भी नहीं उठा पा रहा था.

web
Kuldeep Sharma

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परेशान रियल एस्टेट व्यवसायी ने आर्थिक तंगी और बेटी के इलाज का खर्च न उठा पाने के कारण आत्महत्या कर ली. व्यवसाई ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव कर अपनी हालत बताई और देश के उद्योगपतियों व हस्तियों से मदद की गुहार भी लगाई.

फेसबुक लाइव वीडियो में व्यवसायी बेहद भावुक दिखाई दे रहा है. उसने कहा कि उसकी बेटी को शुगर है और वह इंसुलिन इंजेक्शन के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहा है. आर्थिक दबाव और कर्ज की बढ़ती राशि ने उसे पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था. लाइव वीडियो के दौरान वह बार-बार टूटता रहा और देश की जानी-मानी हस्तियों से मदद की अपील भी करता रहा.

ऑफिस में गार्ड की बंदूक से की आत्महत्या

वीडियो के तुरंत बाद, उसने अपने ऑफिस में ही सिक्योरिटी गार्ड की राइफल से खुद को गोली मार ली. जब तक उसके परिवार वालों ने वीडियो देखकर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है और बताया कि उसके सिर पर कई करोड़ रुपये का कर्ज था.

केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि यह भी जांच का विषय है कि व्यक्ति ने गार्ड की बंदूक तक कैसे पहुंच बनाई. शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि वह लंबे समय से गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से टूटकर उसने यह कदम उठाया. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच भी शुरू कर दी है.