शादी की कार्ड पर छपने लगा 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, जानिए क्या है पूरा माजरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' चर्चा का विषय बना हुआ है. अब गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर इस नारे को छपवाया है और उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपवाई है. यह पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महवा तहसील के बांगर गांव का है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे इन दिनों तमाम राज्यों में चर्चाओं में है. अब इस नारे को गुजरात के भावनगर में एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया है. इसके अलावा इस कार्ड पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है.
यह पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महवा तहसील के बांगर गांव का है. जहां पर एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. वहीं मेहमानों के लिए जो कार्ड छपवाया गया है उस पर सीएम योगी का चर्चित नारा 'बंटोगे तो कटोगे' छपवाया गया है.इसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है. प्रदेशभर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है.
शादी के कार्ड पर छपा बंटोगे तो कटोगे के नारा
दरअसल हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था.इसके बाद से इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं.यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है.कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया गया है.साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.