Budget 2026

CM Yogi Orders On Holi: होली पर तेज DJ बजाने वालों को योगी सरकार का डंडा, धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को लेकर दी वॉर्निंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर वाराणसी में एक अहम समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के अनियंत्रित उपयोग पर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए. साथ ही, होली और दूसरे त्योहारों पर DJ के तेज शोर को नियंत्रित करने पर भी जोर दिया.

Social Media
Babli Rautela

CM Yogi Orders On Holi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर वाराणसी में एक अहम समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के अनियंत्रित उपयोग पर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए. साथ ही, होली और दूसरे त्योहारों पर DJ के तेज शोर को नियंत्रित करने पर भी जोर दिया.

योगी सरकार अप्रैल 2022 से प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चला रही है. लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी, गोरखपुर सहित कई जिलों में इस संबंध में कार्रवाई हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया है.

DJ और तेज ध्वनि पर कड़ा नियंत्रण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर तय मानकों के अनुरूप रखा जाए. इससे किसी को असुविधा न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे.

होली पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किया गया है. बता दें की होली और होलिका दहन के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं. शोभायात्राओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिया गया है. ट्रैफिक और भीड़ को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी गई है. पुलिस प्रशासन को आम जनता और श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करने का निर्देश.

गौ-तस्करों पर योगी की पैनी नजर

सीएम योगी ने गौ-तस्करी पर पूरी तरह से रोक की बात दोहराई और कहा कि गौ-तस्करी में संलिप्त कोई भी व्यक्ति – तस्कर, वाहन स्वामी या पुलिसकर्मी – बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को जिलावार समीक्षा कर जवाबदेही तय करने का निर्देश.

मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हर थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन पर सख्त एक्शन लिया जाए. नियमित पुलिस पेट्रोलिंग और फुट पेट्रोलिंग को अनिवार्य किया जाए. और पुलिस बूथों और पिंक बूथों पर 24x7 पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित करने की हिदायत.

बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने होलिका दहन और होली के दौरान सुरक्षा तैयारियों, महाकुंभ के आयोजन और नए कानूनों के क्रियान्वयन की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े इंतजाम करने पर जोर दिया.